Sunday, October 26

भारत के जीत की दुआ करेगा पाक और बांग्लादेश

खेलजगत| भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला आज का मैच भारत से ज्यादा पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए महत्वपूर्ण हैं. भारत की हार जीत से ही तय होगा कौन से टीम बहार होगी और कौन सी टीम अंदर दरअसल अगर आज एजबेस्टन मैदान में इंग्लैंड हार जाता है तो उसका वर्ल्ड कप के आगे का सफर समाप्त हो जाएगा. इस स्थिति में पाकिस्तान और बांग्लादेश के कदम सेमीफाइनल की तरफ मजबूती के साथ बढ़ेंगे.

इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की उम्मीदें अभी जिंदा हैं. पाकिस्तान ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 3 में हार झेलनी पड़ी है. एक मैच रद्द हुआ है. वह 9 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान का अगला मुकाबला बांग्लादेश से है, जो उसे हर हाल में जीतना होगा, साथ ही इंग्लैंड की हार और टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ करनी होगी.इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत और उतने में ही हार मिली है. उसका एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था. पॉइंट टेबल में वह 7 अंक लेकर छठे स्थान पर है. अगले राउंड में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को अपने दोनों मैच जीतने ही होंगे. साथ ही ये उम्मीद भी करना होगी कि इंग्लैंड हार जाए. ऐसे में बांग्लादेश के 11 अंक होंगे.

टीम इंडिया अगर इंग्लैंड को हरा दे और पाकिस्तान दोनों मैच जीत ले तो ऐसे में दोनों पड़ोसी देश सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. इस स्थिति में श्रीलंका का कम से कम दो मैच में हारना जरूरी है. वहीं, अगर इंग्लैंड दोनों मैच हार जाए तो उसके 8 अंक ही रहेंगे. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों 1-1 मैच जीत लें तो उनके 9-9 अंक हो जाएंगे. ऐसे में बेहतर रनरेट के आधार पर बांग्लादेश आगे होगा. अगर इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों अपने 1-1 मैच जीत जाएं तो इंग्लैंड अंतिम-4 में पहुंच जाएगा क्योंकि उसके 10 अंक हो जाएंगे. इस केस में भी श्रीलंका का कम से कम 2 मैच हारना जरूरी है.