Monday, October 27

दो छात्राओं ने की छात्र की पिटाई

भोपाल| भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर रात के नौ बजे दो छात्राओ ने मिलकर एक छात्र की जम कर पिटाई कर दी, मौके पर मौजूद पुलिस वाले ने छात्र को बचाया और उन लोगो को थाने लेकर गया. पुलिस को मामला छेड़छाड़ का लग रहा था| लेकिन जब दोनों से पूछताछ की गयी तो मामला कुछ और ही निकला।दरअसल दो छात्राये बस में सफर कर रही थी उनके पीछे छात्र बैठा हुआ था | बस कंडक्टर ने छात्रों को आंटी कहकर सम्बोधित कर दिया

जिससे पीछे बैठे छात्र को हसी आ गयी जो इन छात्राओं को पसंद नहीं आयी. फिर इन छात्राओं ने युवक को रोशनपुरा चौराहे पर उतार कर उसकी धुनाई लगा दी| पुलिस ने दोनों को समझा कर मामले को रफा दफा कर दिया हैं |