Sunday, October 26

आकाश हुए जेल से रिहा अधिकारी की पिटाई के मामले में हुए थे गिरफ्तार

इंदौर| इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से रिहा होकर बाहर आ गए है. इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोपी आकाश विजयवर्गीय को शनिवार को अदालत से जमानत मिली थी. शनिवार को जेल की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर नहीं आ सके थे. विधायक आकाश ने जेल से निकलने के बाद कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए हम आगे भी काम करते रहेंगे। जेल में समय अच्छा बीता। रिहाई के बाद वे सीधे भाजपा कार्यालय गए और इसके बाद अपने घर पहुंचे। घर पहुंचने पर वहां उनका फूलमाला और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया, इस दौरान वहां विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद रहे।यहां वे दिनभर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

बता दे कि 26 जून को इंदौर नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र बायस अपनी टीम के साथ एक जर्जर मकान को ढहाने के लिए पहुंचे थे. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय को दे दी. इस पर आकाश विजयवर्गीय अपने समर्थकों के साथ फौरन वहां पर पहुंच गए.इसके बाद विधायक विजयवर्गीय ने नगर निगम के अधिकारी को बगैर कार्रवाई के लिए वहां से जाने को कहा, लेकिन उन्होंने बीजेपी विधायक की एक न सुनी और अपनी कार्रवाई जारी रखी. इस संबंध में सामने आए वीडियो के मुताबिक नगर निगम के अधिकारी के नहीं मानने पर आकाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट बैट से उनकी पिटाई करने लगे. बताया जा रहा है कि आकाश विजयवर्गीय की पिटाई से चोटिल धीरेंद्र बायस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.