
खेलजगत| लंदन में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होना हैं, इंग्लैंड के लिए ये मैच करो या मारो का मैच होगा क्योँकि अगर आज इंग्लैंड मैच जीतता हैं तो उसे सेमीफइनल में जगह मिलेगी। और अगर मैच हारता हैं तो वह इस दौड़ से बाहर हो जायेगा| एक और टीम इंडिया मजबूती से इस वर्ल्ड कप में आगे बड़ रही हैंतो वही दूसरी और इंग्लैंड को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं| इंग्लैंड के कई खिलाडी चोटिल चल रहे हैं जेसन रॉय अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए है और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का भी इस मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है।
इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि जेसन रॉय ने शनिवार को नेट्स में हिस्सा लिया और बल्लेबाजी की। वे पूरी तरह फिट और मैच खेलने के लिए तैयार नजर आ रहे थे। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पिछले कुछ दिनों से मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं। वे इसके बावजूद मैच खेल रहे हैं।कप्तान मॉर्गन ने कहा कि यदि आर्चर भी मैच से पहले फिट पाए गए तो उन्हें मैदान में उतारा जाएगा। यदि इस मैच में खेलने की वजह से उनके लंबे समय तक बाहर रहने का खतरा दिखा तो उन्हें इस मैच से आराम दिया जाएगा। वे इस वर्ल्ड कप में 13 विकेट ले चुके हैं।
