Monday, October 27

पुलिस ने इनामी अपराधी किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में हुआ घायल

उज्जैन| दो दिन पहलबदमाश रौनक गुर्जर और उसकी गैंग ने शहर के दो व्यापारियों पर गोली चला वसूली की कोशिश की थी। जिसमे एक व्यापारी घायल हो गया था। इस घटना के बाद पूरे शहर में भय की स्थिति निर्मित हो गयी थी,०र उज्जैन पुलिस भी दवाव में आ गयी थी, दबाब में आने के बाद पुलिस ने अपनी खोजबीन तेज कर दी जिसके चलते आज उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं उज्जैन पुलिस ने आज रौनक गुर्जर और उसकी गैंग के साथ पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी रौनक गुर्जर ने पुलिस पर गोलिया भी चलाई, जिसके बाद पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की ।मुठभेड़ के दौरान बदमाश गुर्जर के पैर में तीन गोलियां लगी हैं। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। गुर्जर के दो साथी भी एनकाउंटर में घायल हैं। तड़के हुई इस मुठभेड़ की सूचना के बाद मौके पर एसपी सचिन अतुलकर सहित तमाम बड़े पुलिस अधिकारी पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार र्जर अपनी गैंग के साथ पिंगलेश्वर क्षेत्र में छुपा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम उसे पकड़ने पहुंची। इस दौरान उसने फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। रौनक के पांव में तीन गोलियां लगी हैं। रौनक के भाई रोशन गुर्जर को भी पांव में दो गोलियां लगी हैं। गैंग के कुल सात बदमाश पकड़ाए।