Monday, October 27

बोरी में मिला नवजात,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

रीवा| | रायपुर थाना अंतर्गत ग्राम करछूलियान में एक बोर में नवतात के होने की सुचना प्राप्त हुयी सुचना पाकर पुलिस में मौके पहुंचकर देखा तो पाया की एक बोरे में नवजात पड़ा हुआ हैं जो रो रहा हैं.पुलिस ने मौके से बच्चे को उठा कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज आरम्भ करवाया | बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना हैं की बच्चा स्वस्थ हैं बच्चे का जन्म कुछ ही घाटे पहले हुआ हैं, पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी हैं|