Monday, October 27

आकाश विजयवर्गीय की जमानत ख़ारिज

इंदौर| नगर निगम अधिकारी की बेट से पिटाई करने वाले नेता आकाश विजयवर्गीय की जमानत कोर्ट ने ख़ारिज कर दी हैं. इंदौर-3 के विधायक व भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। गुरुवार को उनकी तरफ से अपर सत्र न्यायालय में जमानत अपील दायर की गई थी। कोर्ट ने यह कहते हुए अपील खारिज कर दी कि मंत्री, विधायकों से जुुड़े आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए भोपाल में एक कोर्ट निर्धारित कर दी गई। इस कोर्ट को जमानत अर्जी पर सुनवाई का अधिकार नहीं हैं|

वही इस मामले में प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर साधा और कहा की ये दुःख की बात है। भाजपा नेताओं के ऐसे काम को पूरा प्रदेश देख रहा है। वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता केके मिश्रा ने कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसते हुआ कहा- ‘जो आप करते थे, वही आपका बेटा कर रहा है। आप भी इंदौर के तत्कालीन एएसपी से अशोभनीय व्यवहार कर चुके हैं। वही संस्कार आपके बेटे में हैं।’