खेलजगत | भारतीय टीम ने लन्दन में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक बार फिर अपनी जीत दर्ज कर ली हैं भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं | हलाकि विंडीज के गेंदबाजो ने भी भारतीय टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। भारत की हालत नाजुक थी और धोनी इस मैच में भी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन कोहली के जाने के बाद पूर्व कप्तान ने जिम्मेदारी निभाई और स्थिति के हिसाब से खेलते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया. धोनी ने आखिरी ओवर में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 16 रन बोटरे. अपनी नाबाद पारी में धोनी ने 61 गेंदों का सामना किया और 3 चौके तथा 2 छक्के मारे.
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने भी 48 रन बनाए. इस मैदान की पिच धीमे गेंदबाजों और कटर डालने वालों के लिए उपयुक्त है. होल्डर ने इसी का फायदा उठा कटर फेंकी जो बड़ी खूबसूरती से राहुल के बल्ले और पैड के बीच से घुस गई.हित का विकेट छठे ओवर की आखिरी गेंद पर 29 के कुल स्कोर पर गिरा. रोहित के जाने के बाद कोहली और राहुल ने 67 रन जोड़े थे लेकिन राहुल अपने 50 रन पूरे नहीं कर सके. उन्होंने 64 गेंदों की पारी में 6 चौके लगाए. नंबर-4 के लिए खोजे गए विजय शंकर ने फिर निराश किया. रोच ने शंकर को भी होप के हाथों कैच कराया. शंकर ने 14 रन बनाए.

