खेल जगत| आज श्रीलंका और साऊथ अफ्रीका के बीच बीच मुकाबला होगा। दक्षिण अफ्रीका जहां सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, वहीं श्रीलंका के लिए मामूली संभावनाएं बनी हुई है। हालांकि दोनों ही टीमें अपनी प्रतिभा के मुताबिक नहीं खेल पाई हैं।दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है, ऐस में अब वो शेष मैचों के लिए बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है। उसके लिए शेष मैचों में हार-जीत का असर नहीं होगा। हालांकि वो सम्मान बचाने के लिए जरूर संघर्ष करेगा। प्रोटीज टीम तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स को कगिसो रबाडा या लुंगी नगिडी के स्थान पर शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा स्पिनर तबरेज शम्सी को भी मौका दिया जा सकता है। वहीं बल्लेबाजी में एडन मार्करैम के स्थान पर जेपी डुमिनी को खिलाया जा सकता है। वहीं डेविड मिलर बाहर हो गए हैं।

