विदिशा | खामखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया अजीत में बिजली खंभे पर चढ़ कर काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गयी| युवक की मौत के परिजनों ने थाने का घेराब किया और करवाई की मांग की. बताया जा रहा हैं की युवक ने खम्बे पर चढ़ने से पहले बिजली विभाग से परमिट लिया था| लेकिन युवक के खम्बे पर चढ़ने के कुछ देर बाद ही लाइट आ गयी जिससे युवक को करंट लग गया.
मृतक का जिला अस्पताल पीएम कराने के बाद वापस उसके परिजन युवक के शव को खामखेड़ा लेकर पहुंचे और परिजनों ने थाने में घटना पर किसी की साजिश होने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। परिजनों ने हंगामा कर दिया और रोड जाम कर दिया। मृतक के भाई ऊधम सिंह मीणा ने बताया कि मेरा भाई कई सालों से बिजली का काम करता था। किसी ने साजिश कर जानबूझ कर परमिट लेने के बाद भी लाइट चालू कराई है।

