अंबाला|हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स बेस के नजदीक भारतीय वायुसेना का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एयरक्राफ्ट से पक्षी टकरा गया। इससे दो में से एक इंजन को नुकसान पहुंचा। पायलट ने सूझबूझ से एयरक्राफ्ट की वापस बेस पर सुरक्षित लैंडिंग कराई। बताया जा रहा हैं की विमान की सुरक्षित लैंडिंग करने के लिए पायलट ने विमान के एक बाहरी फ्यूल टैंक और 10 किलोग्राम के प्रैक्टिस बम को नीचे गिरा दिया। बम को बरामद कर लिया गया है।’’ उधर, वायुसेना ने हादसे की वजह को जानने के लिए कोर्टऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

