स्विट्जरलैंड| पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की नागरिकता ख़तम होने के बाद अब जाँच कर रही एजेंसियो ने नीरव मोदी के चार बैंक खातों को स्विट्ज़रलैंड में सीज़ किया है. इतना ही नहीं स्विट्जरलैंड में मौजूद नीरव मोदी की करीब 60 लाख अमेरिकी डॉलर की संपत्ति को सीज़ कर लिया गया है. फरवरी 2018 में जब PNB घोटाला देश के सामने आया था, तभी से ही नीरव मोदी फरार है और एजेंसियां उसकी तलाश कर रही हैं. तब से लेकर अब तक उसकी देश में कई करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है लेकिन अबकी बार विदेशी संपत्ति पर बड़ा हाथ लगा है.इसी साल 19 मार्च को नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार किया गया था. तभी से ही भारतीय एजेंसियां उसे भारत लाने में जुटी हैं और ब्रिटेन के साथ उसके प्रत्यर्पण की बात की जा रही है. भारत में CBI और ED नीरव मोदी से जुड़े मामले की जांच कर रही हैं.

