प.बंगाल| प.बंगाल में लोकसभा चुनाव से शुरू हुयी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही हैं.इस हिंसा के बीच कई नेताओ के विवादित बयान भी सामने आते रहे हैं, अब ऐसा ही एक बयान प.बंगाल के एक मंत्री फिरहाद हकीम ने केंद्र में सत्ताधारी पार्टी पर लगाया हैं हकीम ने आरोप लगते हुए कहा की केंद्र में सत्ताधारी भाजपा आतंकी संगठन की तरह बर्ताव कर रही है।
वहीं, भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने जवाब देते हुए कहा कि तृणमूल बंगाल को पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रही, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।फिरहाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा बंगाल में अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है। भाजपा उत्तर प्रदेश और बिहार से गुंडे बुलाकर बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा फैला रही है। उत्तर 24 परगना के भाटपारा में हुई हिंसा पर हकीम ने कहा कि यहां बंगाली लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा। हम राज्य को भाटपारा नहीं बनने देंगे।

