Sunday, October 26

भारतीय सीमा में नहीं घुसा कोई भी पाकिस्तानी जहाज-बीएस धनोआ

नईदिल्ली| भारतीय वायुसेना प्रमुख आज करगिल वॉर पर चर्चा करते हुए कहा हैं की भारत द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान वायुसेना का कोई जहाज भारतीय सीमा में नहीं घुसा था| हमारा मकसद आतंकी शिविरों को निशाना बनाना था और उनका (पाकिस्तान) का लक्ष्य हमारा आर्मी बेस था. हम अपना सैन्य लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहे. लेकिन पाकिस्तान कभी भी नियंत्रण रेखा पार नहीं कर पाया.’पाकिस्तानी एयर स्पेस के बंद होने पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ ने कहा कि उन्होंने (पाकिस्तान) अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है, जो उनकी समस्या है. हमारी अर्थव्यवस्था बहुत बड़ी है और हवाई यातायात इसका बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है. हमने नागरिक हवाई यातायात को कभी नहीं रोका है.