खेलजगत| आईसीसी वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला होना हैं. ये मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा| अपने पिछले मुकाबले में इंग्लॅड को श्रीलंका के हाथों हार मिली थी, इससे सबक लेकर इंग्लैंड अपनी गलतियों पर काबू पाने की कोशिश करेगी। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट की बेहद मजबूत टीमें है, ऐसे में दोनों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
तो वही दूसरी और ऑस्ट्रेलिया के सामने उसकी कोशिश अपनी लय हासिल करने की होगी। हालांकि इंग्लैंड को सेमीफाइनल में प्रवेश का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत और न्यूजीलैंड से भी खेलना है। पिछले विश्व कप से पहले दौर में बाहर होने के बाद से इंग्लैंड विश्व रैंकिंग में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर नंबर वन तक पहुंचा। उसने इन चार साल में दो बार वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बनाया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्माना ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस, एडम जम्पा।
इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, टॉम करन, मार्क वुड, जेम्स विंस, लियम डॉसन।

