
फाइल फोटो
गंजबासौदा| 2019-20 शैक्षणिक सत्र आज से आरम्भ हो गया हैं, आज से विद्यालय में कक्षा लगना आरम्भ हो गयी हैं,प्राइवेट स्कूलों के साथ साथ शासकीय स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों को स्कूल में तिलक लगाकर प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। पहले दिन स्कूल में आने वाले बच्चों को खीर पुरी और अन्य भोजन दिया जाएगा। वहीं नए शिक्षा सत्र को शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली थी। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने घर-घर जाकर बच्चों को बुलाने के लिए शिक्षकों को तैनात किया था और बच्चों के माता-पिता बच्चों को स्कूल रोज पहुंचा। इसके लिए उनको भी शिक्षकों ने जागरूक किया।
