Monday, October 27

चमकी बुखार को लेकर कोर्ट ने राज्य व केंद्र सरकार से माँगा 10 दिन में जबाव

नईदिल्ली| बिहार में छोटे छोटे बच्चो को अपनी जद ले चुके चमकी बुखार से तक सैकड़ो बच्चे मौत का शिकार हो चुके हैं, बिहार के मुज्जफरपुर में चमकी बुखार से अब तक सबसे अधिक मौते हो चुकी हैं| चमकी बुखार से हो रही लगातार मौतों के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने बिहार व केंद्रीय सरकार से जबाब माँगा हैं| अदालत ने सरकारों से पूछा है कि क्या इनको लेकर कोई योजना लागू की गई है. अपनी टिप्पणी में अदालत ने कहा कि हमने कुछ रिपोर्ट्स में पढ़ा है कि कई गांव ऐसे हैं, जहां पर कोई बच्चा ही नहीं बचा है. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी, वहां पर सुधार कैसे आया. अदालत ने इतना कहते ही दोनों सरकारों को दस दिन का समय दिया है.

सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में मांग की गई थी कि अदालत की तरफ से बिहार सरकार को मेडिकल सुविधा बढ़ाने के आदेश दिए जाएं. साथ ही केंद्र सरकार को इस बारे में एक्शन लेने को कहा जाए.बुधवार को अदालत ने इस मामले पर सुनवाई को लेकर हामी भरी थी. मनोहर प्रताप और सनप्रीत सिंह अजमानी की ओर से दाखिल याचिका में दावा किया गया है कि सरकारी सिस्टम इस बुखार का सामना करने में पूरी तरह से फेल रहा है.