नीमच| नीमच जेल से चार कैदी फरार हो गए हैं, इन चारो कैदियों के नाम नारसिंह पिता बंसीलाल बंजारा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुरा थाना भिंडर जिला उदयपुर, दुबे लाल पिता दशरथ धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गोगरी थाना नौगांव जिला मंडला ,पंकज पिता रामनारायण मोंगिया उम्र उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नल वाई थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़,लेख राम पिता रमेश बावरी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम चंदवासा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर बताया जा रहा हैं इन पर फरार कैदियों में से दो तस्करी, एक दुष्कर्म और एक हत्या व लूट के मामले में जेल में बंद था। इनकी गिरफ्तारी पर डीजीपी विजय कुमार सिंह ने 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। मामले में जेल अधीक्षक और जेल के चार संतरियों को निलंबित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरक के दो सरिये काटने के बाद रस्सी के सहारे दीवार फांदकर कैदी फरार हो गए थे।मामले में जेल अधीक्षक और जेल के चार संतरियों को निलंबित किया गया है। घटना रविवार तड़के 3.30 से चार बजे के बीच की है। शहर से करीब चार किमी दूर ग्राम कनावटी में जिला जेल है।इन कैदियों ने जेल के पिछले हिस्से की दीवार को रस्सी की मदद से फांदा और भाग निकले। रस्सी बिजली के खंभे से बांधकर जेल के अंदर फेंकी गई थी। घटना के बाद जेल संतरी विजेंद्र धाकड़, संचित शर्मा, ईश्वर और बालमुकुंद लबाना को निलंबित कर दिया गया। जांच के बाद अधीक्षक वसुनिया को भी डीजी जेल संजय चौध्ारी ने सस्पेंड कर दिया। घटना के बाद से मप्र और राजस्थान की पुलिस अलर्ट मोड पर है।

