Sunday, October 26

जमीन विवाद में चलाई गोलिया पांच की मौत

बीना| जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों में गोलीवारी हो गयी. इस गोलीबारी में पांच लोगो की मौत हो गयी हैं | गोली लगने से आरोपी के दो भतीजों, एक भतीजे की पत्नी और पुत्र की मौत हो गई। बहन ने अस्पताल में दम तोड़ा। घटनास्थल से पुलिस को चलाए गए 9 कारतूस मिले हैं। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मनोहर को बन्दूक के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं|

थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि आरोपी एवं मारे गए लोग एक ही जगह रहते थे। आरोपी के घर के पीछे उसके नाम सरकारी पट्टे की जमीन है, जिस पर मृतकों का कब्जा था। इस जमीन में से वह कुछ जमीन घर की मरम्मत करने के लिए मांग रहा था। इसके लिए उसने बहन ताराबाई को भी समझाने के लिए भेजा था। इसी बात पर विवाद हो गया और मामला यहां तक पहुंच गया।