अमेठी| लोकसभा चुनाव मे राहुल गाँधी को उनकी सीट अमेठी से हारने के बाद स्मृति ईरानी ने उस सीट पर कब्ज़ा कर लिया हैं| स्मृति ईरानी आज अमेठी के दौरे पर अपने काफिले से जा रही थी. तभी स्मृति ईरानी ने देखा की बीमार महिला सड़क पर बैठी हुयी हैं. तब स्मृति ईरानी ने अपने काफिले को रुकवा कर उस महिला से बात की और अपने काफिले में शामिल एम्बुलेंस से महिला को अस्पताल पहुंचाने में मदद की|

इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें खुद सांसद स्मृति ईरानी महिला मरीज को एंबुलेंस में बैठाती दिखाई दे रही हैं। महिला मरीज व्हील चेयर पर है। इसके साथ ही उसके परिवार के लोग भी वहां मौजूद हैं।
