
जम्मूकश्मीर| जम्मू-कश्मीर में आतंकरोधी अभियान जारी है और एक के बाद एक आतंकियों को ढेर किया जा रहा है। शनिवार को मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने के बाद रविवार को भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सूचना मिलने के बाद शोपियां इलाके में घेराबंदी शुरू की. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया, ”छिपे हुए आतंकियों को घेरने के बाद उन्होंने गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू गई. फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है.”
