Saturday, October 25

जैश के टॉप कमांडर ढेर

जम्मूकश्मीर| जम्मू कश्मीर में आये दिन सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ होती रहती हैं, सेना ने आज सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुयी मुठभेड़ में सेना ने.जैश के टॉप कमांडर को ढेर कर दिया हैं| प्राप्त जानकारी के अनुसार जैश का यह कमांडर दक्षिण कश्मीर से उत्तर कश्मीर जा रहा था ताकि घुसपैठ कर पाकिस्तान से आए आतंकियों को भी काम पर लगाया जा सके. इसी दौरान सुरक्षा बलों को इसकी खुफिया जानकारी मिल गई. कार्रवाई के दौरान जैश का कमांडर मारा गया.उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के बोनियार के बुजथलन इलाके में शनिवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुआ एनकाउंटर अब भी जारी है.