Saturday, October 25

एक भी गोली चली तो गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा अमेरिका को – ईरान

ईरान| ईरान और अमेरिका के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा दिए गए एक बयान के बाद और मामला बिगता नजर आरहा हैं| डॉनल्ड ट्रम्प ने एक बयान दिया था.जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने ईरान पर सैन्य कार्रवाई इसलिए नहीं की क्योंकि इसमें 150 आम नागरिक मारे जाते. गुरुवार को ईरान द्वारा अमेरिकी ड्रोन मार गिराए जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और खराब हो गए. इसके बाद युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई.

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दिए गए बयान के बाद अब ईरान के मध्य पूर्व में सशस्त्र बल के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबोफज़ल शकरची ने कहा, “ईरान की ओर एक गोली चलाने से अमेरिका और उसके सहयोगियों के हितों में आग लग जाएगी.” उन्होंने कहा कि इस्लामिक गणराज्य कभी भी युद्ध नहीं चाहता है. वह कभी जंग भी शुरू नहीं करना चाहता है. शकरची ने कहा, ‘ लेकिन यदि दुश्मन छोटी सी भी गलती करता है तो उसे मध्य और पश्चिम एशिया में ईरान से सबसे बड़ी क्रांतिकारी प्रतिक्रिया का सामना करेगा, और यह निश्चित रूप से लड़ाई से नहीं बचेगा.’  उन्होंने कहा कि अगर दुश्मन एक गोली भी दागता है तो हम जरूर उसका जवाब देंगे.