Thursday, October 23

टेरर फंडिंग रोके पाकिस्तान – भारत

नईदिल्ली| वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को एफएटीएफ के तीन सदस्य देशों ने  ‘ब्लैक’ सूची में जाने से बचा लिया है. पाक एफएटीएफ के सदस्य देशों से समर्थन हासिल करने के लिए लगातार कूटनीतिक कोशिश कर रहा था, जिसके बाद तुर्की, चीन और मलेशिया का समर्थन पाने में कामयाब रहा. पाकिस्तान अभी बच तो गया, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि संस्था इस साल अक्टूबर में आधिकारिक तौर पर अपना फैसला सुनाएगी. हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

तो वही दूसरी और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को फंडिंग की निगरानी करने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को वित्त पोषण पर अपनी कार्य योजना को पूरा करने में विफल रहा है.

आतंकवादियों की फंडिंग रोक पाने में नाकाम पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की खरी-खोटी के बाद भारत ने भी पाकिस्तान पर निशाना साधा है. निशाना साधते हुए भारत ने कहा है कि हमे उम्मीद है कि पड़ोसी देश सितंबर 2019 तक फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के मानदंडों को पूरा करेगा. बता दे की फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पिछले साल जून में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला था.