
रतलाम| रतलाम जिले अंतर्गत ग्राम बिलपांक में 5 वर्षीय मासूम बच्चे की गड्डे में डूब जाने मौत हो गयी हैं| प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच वर्षीय राज वसुनिया पिता मदन वसुनिया अपने घर से कुछ दूर खेल रहा था. खेलते खेलते बच्चा करीब तीन फिट गहरे गड्डे में जा गिरा। उसके परिजनों ने वहां पहुंचकर बच्चे को निकला और उसे तुरंत अस्पताल ले गए| जहा डॉक्टरों ने बच्चे के मृत घोषित कर दिया, घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम कर बच्चे के शव को परिजनो के सुपुर्द कर दिया हैं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं|
