
खेलजगत | भारत और अफगानिस्तान के बीच आज होने वाले मैच में भारत टॉस जीत लिया हैं. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं|इस वर्ल्ड कप में अपराजेय चल रहा भारत 4 मैचों से 7 अंकों के साथ चौथे क्रम पर हैं जबकि अफगानी टीम अपने पांचों मैच हारकर अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया।
