Thursday, October 23

करंट लगने से चार बच्चो की मौत

संभल/उत्तरप्रदेेश| उत्तरप्रदेश के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पौतिया गांव में करंट लगने से एक साथ चार बच्चो की मौत हो गई हैं. बताया जा रहा हैं की सभी बच्चे ट्यूबबेल पर नहाने गए थे| जब बच्चे ट्यूबबेल के पास वाणी पानी की टंकी में में नहा रहे थे.तभी बिजली का एक तार टूट कर पानी में जा गिरा जिससे बच्चो की मौत हो गयी| बच्चे बुरी तरह झुलस गए थे. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर बच्चो को टंकी में बहार निकला और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले कर गए. जहा डाक्टरों ने चारो बच्चो को मृत घोषित कर दिया|