
नईदिल्ली।प.बंगाल में लोकसभा चुनाव से जारी हिंसा के बाद आज बीजेपी का एक दल प.बंगाल के भाटपाड़ा का दौरा करेगा| 20 जून को भाटपाड़ा में अज्ञात बदमाशों द्वारा किए गए हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी, वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। जिसके बाद बीजेपी ने अपना एक दल भाटपाड़ा भेजने का मन बनाया हैं, ये प्रतिनिधि मंडल घटना की रिपोर्ट तैयार कर गृहमंत्री अमित शाह को सौंपेगा।
इस डेलीगेशन को भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया लीड कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘गृह मंत्री अमित शाह भाटपारा की घटना से बेहद दुखी हैं। ऐसी घटनाएं सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही हो रही हैं। हम संबंधित लोगों से बात कर इस घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उसे गृहमंत्री को सौंपेंगे।’20 जून को अज्ञात आरोपियों ने बम फेंकने के बाद लोगों पर गोलीबारी भी की। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हो गए हैं।अज्ञात बदमाशों के हमले में पानीपुरी का ठेला लगाने वाले रामबाबू की मौत हो गई। वहीं एक अन्य की अस्पताल ले जाते वक्त जान चली गई। हमले में घायल 3 अन्य लोगों की भी हालत गंभीर बनी हुई है।