
वाशिंगटन| मार्क एस्पर को अमेरिका की सरकार ने नया रक्षा मंत्री बनाने का मन बना लिया हैं, हलाकि अभी वही कार्यवाहक रक्षामंत्री होंगे। इस बात की पुष्टि व्हाइट हाउस ने की हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मार्क एस्पर रविवार को कार्यवाहक रक्षा मंत्री के रूप में कार्य करना शुरू करेंगे. साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने डेविड नॉर्विस्ट को पेंटागन का चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर नियुक्त किया है. बता दें कि मार्क एस्पर एक पूर्व सैनिक हैं और इराक के खाड़ी युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं. वह कार्यवाहक रक्षा मंत्री के रूप में काम कर रहे पैट्रिक शानहान की जगह लेंगे.