
छत्तीसग़ढ| नक्सलियों के बातचीत ब्योरा पुलिस के हाथ लगा है। यह बातचीत तेलुगूभाषी नक्सलियों के बीच की है। इसमें नेताओं के साथ थाना और कैंपों में हमला कर हथियार लूटने की चर्चा हो रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कहां पर और कब यह हमला होगा।इस इनपुट के बाद पुलिस सतर्क और सजग है। जिले के थानों को अलर्ट करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एसपी ने थाना और कैंपों का निरीक्षण कर जरूरी एहतियात बरतने मातहतों को कहा है।
नक्सली फोन ट्रैप होने के बाद राजनेताओं पर भी खतरे की आशंका बनी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फरसपाल और जगरगुंडा रोड में नक्सली आइईडी प्लांट करने की खबर भी मिली है इसलिए नेताओं को सतर्क कर दिया है। उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।