Thursday, October 23

आर्म्स डीलर संजय भंडारी के खिलाफ केस दर्ज

नईदिल्ली |सीबीआई ने शनिवार को वायुसेना के अधिकारियों, रक्षा मंत्रालय और विवादित हथियार डीलर संजय भंडारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। जांच एजेंसी के मुताबिक, 2009 में 75 पिलाटस बेसिक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की सरकारी खरीदी में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ। सीबीआई ने इस मामले में भंडारी के घर और दफ्तर पर छानबीन भी की। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा और बिचौलिए हथियार विक्रेता संजय भंडारी पर सांठगांठ का आरोप लग चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2008 में भंडारी ने ऑफसेट इंडिया सोल्यूशंस नाम की कंपनी बनाई थी. इन पर आरोप है कि वाड्रा के साथ भंडारी की मिलीभगत के चलते 2012 में राफेल सौदा रद्द हुआ था. वहीं भंडारी की इस कंपनी की राफेल सौदे में भूमिका की जांच भी की जा रही है.