
प.बंगाल| प.बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद से शुरू हुयी हिंसा थमने के नाम नहीं ले रही हैं, प.बंगाल में पिछले कई दिनों से जारी हिंसा के बिरोध में आज बीजेपी दोपहर में मार्च निकालेगी| साथ ही बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह भटपारा हिंसा इसके अलावाव बीजेपी का एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के कल यानी शनिवार को भटपारा का दौरा कर सकता है, इसमें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और मुकुल रॉय, महिला मोर्चा अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी आदि शामिल है. फिलहाल ये सभी लोग योग दिवस के कारण दिल्ली में हैं.
बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी झड़प का दौरा जारी है और यह बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. उत्तर 24 परगना में गुरुवार को दो गुटों में फायरिंग और बमबाजी में नाबालिग की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक, बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाटपार थाना क्षेत्र के कांकिनारा बाजार में उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं और बम फेंके. इस झड़प में नाबालिग की मौत और कुछ घायल हो गए हैं