
श्योपुर| वीरपुर थाना अन्तर्गत वीरपुर रेलवेस्टेशन के पास कचरे के डिब्बे आज एक नवजात बच्ची की मिलने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुयी| सुचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के अपने कब्जे में लिया| मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया की बच्ची अभी जीवित हैं बच्ची को कब्जे में लेकर उसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र वीरपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, वहा से उस बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं| नवजातका इलाज कर रहे डाक्टर का कहना हैं के बच्चे का जन्म चार से पांच घंटे पहले ही हुआ हैं बच्ची पूरी तरह स्वास्थ हैं| पुलिस इस पूरे मामले की जाँच में जुट गयी हैं|