नईदिल्ली| लोकसभा सदन में नवनिर्वाचित लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने संसद में हुई नारेबाजी को लेकर अपना एक बयान दिया हैं| अपने बयान में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा की आप ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ नहीं कह सकते. हालांकि इससे पहले नए लोकसभा स्पीकर ने यह भी कहा कि वह सदन में धार्मिक नारेबाजी की इजाजत नहीं देंगे. बता दे कि मंगलवार को सांसद पद की शपथ लेते वक्त कई पक्ष और विपक्षी सांसदों ने नारे लगाए थे.|

वहीं इस मामले पर केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा हैं की .हमारा मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ ‘सबका विश्वास’ है. हम सभी का विश्वास जीतना चाहते हैं. जब नए लोकसभा स्पीकर से पूछा गया कि क्या वे यकीन दिलाते हैं कि संसद के काम में रुकावट पैदा नहीं होगी?इस पर उन्होंने कहा, मैं इस बारे में नहीं जानता लेकिन मैं संसद को नियमों से चलाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने वंदे मातरम, जय श्री राम और जय भारत के नारे पुराने मुद्दे हैं. उन्होंने कहा, ”बहस के वक्त, यह अलग होता है. हर बार विभिन्न परिस्थितियां होती हैं. परिस्थितियों का फैसला वही शख्स करता है, जो लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर बैठा होता है.”
