Sunday, October 26

वर्ल्ड कप से बाहर हुए शिखर धवन

खेलजगत|अंगूठे की चोट के चलते ओपनर शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। धवन के बाहर होने से टीम इंडिया को करारा झटका लगा। अब उनकी जगह रिषभ पंत को धवन की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दे कि धवन को यह चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते वक्त पैट कमिंस की गेंद पर लगी थी। इसके बावजूद उन्होंने 117 रनों की शतकीय पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पहले ऐसा लगा रहा था कि दो सप्ताह में ठीक हो सकते हैं लेकिन अब बताया गया कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में करीब एक महीना लगेगा। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें टीम से बाहर कर पंत को टीम में शामिल किया।