
नईदिल्ली| एक हफ्ते देरी से आने वाले मानसून की रफ़्तार को अरब सागर में उठे वायु चक्रवात ने काम कर दिया हैं|भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 12 साल बाद पहली बार मॉनसून एक्सप्रेस इतनी धीमी चाल से चल रही है. 18 से 19 जून तक मॉनसून देश के दो-तिहाई हिस्से तक पहुंच जाता था, इस बार उसने सिर्फ 10 से 15 फीसदी इलाके को ही कवर किया है. मौसम विभाग के अनुसार 19 जून तक 82.4 फीसदी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इसमें अभी 44 फीसदी की कमी है. 2007 से लेकर 2019 तक के मॉनसून सीजन में यह पहली बार है जब 19 जून तक मॉनसून के आगे बढ़ने की गति इतनी धीमी है. जबकि, 2013 में इसकी गति सबसे तेज थी. जब 16 जून तक मॉनसून ने पूरे देश को कवर कर लिया था. जबकि इस बार मॉनसून अब तक सिर्फ 10 से 15 फीसदी इलाके को ही कवर कर पाया है.