
नईदिल्ली| पंजाब के गुरदासपुर से नवनिर्वाचित सदस्य की सदस्यता खतरे में नजर आरही हैं| सन्नी देओल और तय सीमा से अधिक राशि खर्च करने का मामला सामने आया हैं,अगर वह इस मामले में दोषी पाए जाते हैं| तो चुनाव आयोग उनकी सदस्यता खत्म कर सकता हैं| और दूसरे नंबर के कैंडिडेट को नया सदस्य नियुक्त कर सकता हैं| चुनाव आयोग को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, सनी देओल ने चुनाव के दौरान 86 लाख रुपये खर्च किए, जबकि सीमा 70 लाख रुपये है. चुनाव आयोग के अनुसार तय सीमा से ज्यादा खर्च करने पर संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. में चुनाव आयोग को मिले दस्तावेजो के आधार पर चुनाव आयोग नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है.
