Friday, October 24

अधीर रंजन चौधरी को कांग्रेस ने चुना विपक्षी दाल का नेता

नईदिल्ली| कांग्रेस ने लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी को अपना बिपक्षी दल के नेता के रूप में चुन लिया हैं | वरिष्ठ नेताओं की लंबी बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इस बैठक में सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में अधीर रंजन कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें, पहले कांग्रेस चाहती थी कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाए, लेकिन वे तैयार नहीं हुए।

अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल की बेरहमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद हैं। वे 1999 से इस सीट पर जीत दर्ज कर रहे हैं। इस बार उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की अपूर्वा सरकार को 80 हजार वोट से हराया था। 2 अप्रैल 1956 को एक बंगाली परिवार में जन्में अधीर रंजन ने 1996 में राजनीतिक करियर की शुरुआत की और विधायक बने थे।