
नईदिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई हैं| इस बैठक में एक राष्ट्र,एक चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हो सकती हैं|इस बैठक में राष्ट्रीय पार्टियों, क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्ष को शामिल होना है. ये बैठक बुधवार दोपहर 3 बजे संसद भवन की लाइब्रेरी में होगी. इसके अलावा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने और 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी।
कहा जा रहा हैं कि कांग्रेस एक देश एक चुनाव का पुरजोर विरोध कर सकती है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि आज आप एक देश एक चुनाव की बात करेंगे, कल एक देश एक धर्म की बात होगी, फिर एक देश एक पहनावे की बात होगी.PA चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने करीब 10 विपक्षी नेताओं के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात में सोनिया गांधी ने सभी लोगों से हालचाल जाना और यह तय किया कि कल एक बार फिर बैठक होगी और उसमें तय होगा कि वन नेशन वन इलेक्शन पर जो प्रधानमंत्री ने बैठक बुलाई है उसमें पार्टी के अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि जाएंगे या नहीं जाएंगे.
