Friday, October 24

अयोध्या आतंकी हमले के आरोपियों को उम्रकैद, एक बरी

प्रयागराज|अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में 2005 में हुए आतंकी हमले में मंगलवार को प्रयागराज की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. नैनी सेंट्रल जेल में हुई सुनवाई में विशेष अदालत ने चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया गया है. इसके साथ ही आरोपियों पर 2.40 लाख का जुर्माना लगाया गया है। प्रयागराज की स्पेशल अदालत ने मंगलवार दोपहर इस मामले में फैसला सुनाया. अदालत की तरफ से चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दी गई है,

बता दें कि 5 जुलाई 2005 को अयोध्या में रामजन्म भूमि परिसर में हथियारों से लैस आतंकियों ने हमला किया था। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच काफी देर मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में 5 आंतकवादी ढेर कर दिए थे। इस आतंकी हमले में दो निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस मामले में कुल 63 गवाहों ने अपने बयान दर्ज करवाए थे, जिसमें 14 पुलिसकर्मी थे. बता दें कि आतंकी हमले के साजिशकर्ता अरशद को मौके पर ही मार गिराया गया था. 5 जुलाई 2005 में हुए आतंकी हमले में दो लोग मारे गए थे, तो वहीं कुछ सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए थे.