Thursday, October 23

एक व्यक्ति पार्टी छोड़ेगा तो मैं 500 और तैयार कर लूंगी – ममता बनर्जी

प.बंगाल| तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अपनी चुप्पी तोड़ दी हैं| चुप्पी तोड़ते हुए ममता बनर्जी ने कहा की अगर पार्टी के विधायक भी ऐसा करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं। हम पार्टी में चोर नहीं चाहते। यदि एक व्यक्ति पार्टी छोड़ेगा तो मैं 500 और तैयार कर लूंगी। इससे पहले विधायक सुनील सिंह ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की जनता भी सबका साथ, सबका विकास चाहती है। हम चाहते हैं कि बंगाल में भी मोदीजी की सरकार बने। तभी पश्चिम बंगाल का विकास संभव हो पाएगा।’’

बता दे कि मई के आखिरी हफ्ते में तृणमूल के 2 विधायक और 50 पार्षद भाजपा में शामिल हुए थे। इन सभी को बंगाल भाजपा नेता मुकुल रॉय दिल्ली लेकर पहुंचे थे। वहां पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में सभी ने सदस्यता ली थी। इसके बाद एक और विधायक मोनिरुल इस्लाम ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था। जिसके बाद ममता बनर्जी का ये बयान आया हैं|