
चीन| सिचुआन प्रांत में स्थानीय समय के अनुसार सोमवार रात 10.55 बजे भूकंप के 2 झटके महसूस किये गए| पहली बार 6 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं, 5.3 तीव्रता के साथ दूसरा झटका मंगलवार सुबह आया। चीनी मिडिया के अनुसार सिचुआन प्रांत में आए भूकंप के दो झटकों में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 122 लोग घायल हो गए। एक बचावकर्मी ने कहा कि चांगिंग काउंटी में दो लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है। शौन्गी शहर में चार लोगों को अस्पताल भेजा गया है।
दूसरी और मेइदोंग और शुआंगे शहर में संचार व्यवस्था बाधित हो गई है। दोनों शहर भूकंप के केंद्र के पास स्थित हैं। स्थानीय पुलिस यहां से लोगों को निकालने में जुटी है। डॉक्टर, दमकलकर्मी और अन्य बचावकर्मी भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो ने कहा कि पड़ोसी चोंगकिंग शहर के भी कई इलाकों में जोरदार झटके महसूस किए गए। यह इलाका उपकेंद्र के पास है। हालांकि, यहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।