Wednesday, October 22

विरोध के बीच बुखार से पीड़ित बच्चो से मिले सीएम नितीश

बिहार| बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज चमकी बुखार से पीड़ित बच्चो से मिले, इस दौरान सीएम नितीश कुमार को लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा| विरोध कर रहे लोगो ने आरोप लगते हुए कहा कि बीमारी से अब तक 250 से ज्यादा बच्चों की जान चली गई है लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और अस्पतालों में अव्यवस्था व्याप्त है। नाराज लोगों ने मुख्यमंत्री मुर्दाबाद तक के नारे लगाए। बता दें कि मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) बेकाबू हो रहा है। पीड़ितों के अस्पताल आने का सिलसिला थम नहीं रहा। डॉक्टरों की टीम बीमारी के आगे असहाय नजर आ रही।

कल पांच और बच्चों की मौत हो गई। इनमें तीन का एसकेएमसीएच और दो का केजरीवाल अस्पताल में इलाज चल रहा था। भीषण गर्मी और उमस के बीच 48 नए मरीजों को इलाज के लिए लाया गया। एसकेएमसीएच में 42 और केजरीवाल में छह मरीजों को भर्ती कराया गया है। इनमें आधा दर्जन से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही।