
नईदिल्ली| भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद से पाकिस्तान की किरकिरी हो रही हैं, भारत की जीत के बाद कई नेताओ और अभिनेताओ ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी| जिसमे भारत के गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं अमित शाह ने रविवार को भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा की ‘टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक और नतीजा एक समान. इस शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई. हर भारतीय गौरव का अनुभव कर रहा है और इस प्रभावशाली जीत पर जश्न रहा है.’
अमित शाह के ट्वीट के बाद पाकिस्तानी आर्मी प्रबक्ता आसिफ गफूर ने सोमवार को भारत के गृहमंत्री अमित शाह से क्रिकेट में भारत से पाकिस्तान को मिली शिकस्त और देशों की सीमा पर हुई झड़पों के बीच तुलना नहीं करने का आग्रह किया. गफूर ने ट्वीट कर कहा की ‘प्रिय अमित शाह, हां, आपकी टीम ने एक मैच जीता. (वे)अच्छा खेले. दो बिल्कुल अलग-अलग चीजों की तुलना नहीं की जा सकती, वैसे ही स्ट्राइक और मैच की तुलना नहीं की जा सकती.’