Wednesday, October 22

तेज बारिश के कारण फसे पर्यटक

असम | असम के जिमा में  तेज बारिश के चलते लगभग 300 पर्यटको के फसे होने की जानकारी मिली है| बताया जा रहा हैं कि चुंगथांग-लाचेन-थांगू के बीच सड़क बंद है. इस कारण पर्यटक फंस गए हैं. फिलहाल लाचेन पुलिस पर्यटकों का रेस्क्यू करने में जुट गई है. तीन स्थानों से कई पर्यटकों को लाचेन लाया जा रहा है.जिमा में लगभग 250 से 300 पर्यटक फंसे हुए हैं. लाचेन पुलिस ने तीन स्थानों से लोगों को निकाला है. भारी बारिश की चपेट में आए इन लोगों को लाचेन ले जाया जाएगा. चुंगथांग में बारिश जारी है. चुंगथांग-लाचेन-थांगू के बीच सड़क कई स्थानों पर ब्‍लॉक हो गई.