इंदौर।शहर में लगातार बढ़ते अपराध ओर लापरवाहियों के चलते पुलिस की छवि लगातार खराब हो रही है। जिसके बाद एसपी मोहम्मद युसूफ कुरैशी इस दौरान कई थानों में उन्हें पुलिसकर्मी सोते मिले। कई पुलिसकर्मी तो कपड़े खोलकर सो रहे थे। कई पुलिसकर्मियों को तो एसपी कुरेशी ने उठाया तो वो इतनी नींद में थे कि उन्होंने एसपी को ही नहीं पहचाना। वहीं संयोगितागंज थाने में तो पुलिसकर्मी अपनी वर्दी खोलकर सो रहा था एसपी साहब को देख वो वर्दी पहनने लगा। ड्यूटी के दौरान सोते मिले पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है।