Tuesday, October 21

मध्यपूर्व में एक हजार सैनिक तैनात करेंगे अमेरिका

वाशिंगटन| 13 जून को दो तेल टैंकरों में हुए हमले की कुछ सेटेलाइट तस्वीर अमेरिका ने जारी की हैं इस हमले के लिए अमेरिका ने ईरान को जिम्मेदार ठहराते हुए, यहग फैसला किया हैं की अब वह मध्यपूर्व में एक हजार अतिरिक्त सैनिको को तैनात करेगा । वही दूसरी और ईरान ने अमेरिका के द्वारा लगाए आरोपों को खारिज किया है। ईरान की स्टेट मीडिया के मुताबिक, दो जहाजों पर अलग-अलग समय पर कुल तीन धमाके हुए थे। ईरान की नौसेना ने ही जान बचाने के लिए पानी में कूदे 44 क्रू मेंबर्स को बचाया था। वहीं, अमेरिका ने दावा किया है कि उसने इन क्रू मेंबर्स को बचाया है। पेंटागन द्वारा जारी तस्वीरों में ईरान के सैनिक हमले का शिकार हुए जापान के कोकुका करेजियस जहाज से विस्फोटक सामग्री हटाते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में कोकुका जहाज पर एक बड़ा छेद भी दिखाई दे रहा हैं ।