Sunday, October 19

जैश कमांडर सज्जाद भट्ट ढेर,पुलवामा हमले में इसी ने दी थी कार

जम्मूकश्मीर|14 फरवरी को पुलवामा में हुए सीआरपीएफ काफिले पर हमले इस्तेमाल कार देने वाले आतंकवादी को सेना ने आज सुबह अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सज्जाद भट्ट को मार गिराया है. इसके अलावा सेना के एक और आतंकी को मार गिराया. मारा गया आतंकी बीते सोमवार यानी 17 जून को पुलवामा में सेना की गाड़ी में हुए IED ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था. फिलहाल, सुरक्षाबलों की ओर से पुलवामा और अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.