Sunday, October 19

शाकिब के शतक से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दी मात

खेल जगत| लन्दन में चल रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कल हुए बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट की करारी शिकस्त दी। वेस्टइंडीज द्वारा निर्धारित 322 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 41.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शाकिब ने 99 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 124 रन बनाए। 

322 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने अच्छी शुरुआत की। दोनोंं ने पहले विकेट के लिए 52 रन बनाए। इसके बाद तमीम और शाकिब ने बांग्लादेश के लिए दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की भागीदारी की। तमीम 48 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद शाकिब पूरे मैच में छाए रहे। उन्होंने इस विश्व कप का दूसरा शतक जमाया। इसी के साथ वे इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं |