Sunday, October 19

कार और जेसीबी की टक्कर पांच की मौत

सागर| गुना एसडीएम कार्यालय में तैनात आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी हैं, इस हादसे में आरक्षक की पत्नी और उसकी 3 बेटियों की भी मौत हो गयी हैं| प्राप्त जानकारी के अनुसारआरक्षक सुभाष सप्रे उसकी पत्नी गुड्डी 3 बच्चियां निशा, बेबी, मुनमुन कल रात्रि सागर में एक शादी समारोह में शामिल होकर आरोन वापिस लौट रहे थे तभी रात्रि एक बजे के लगभग  खुरई बाईपास पर इनकी स्विफ्ट डिजायर कार सड़क किनारे खड़ी जेसीबी से टकरा गई। घटनास्थल पर ही इन पांचों की मौत हो गई। कार का चालक घायल है घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मृतकों के शवों का खुरई पोस्टमार्टम गृह में पीएम कराया जा रहा है। मृतकों के रिश्तेदारों को घटना की सूचना दे दी गई है, वे गुना से खुरई के लिए रवाना हो गए हैं।